बिलासपुर संभाग

ठेकेदार से लाखों की ठगी, खुद को पत्रकार बताकर देता था धमकी, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

रायगढ़ (शिखर दर्शन) // ठेकेदार को लाखों रुपये की चपत लगाने वाले फरार पेटी कॉन्ट्रैक्टर शकील अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने जल जीवन मिशन के तहत ठेके का काम लिया, लेकिन अधूरा छोड़कर फरार हो गया था। जब ठेकेदार ने उससे पैसे लौटाने को कहा, तो वह खुद को पत्रकार बताकर धमकाने लगा।

22.50 लाख रुपये नकद और 25 लाख की सामग्री लेकर फरार हुआ था आरोपी

मामला साल 2023 का है, जब मेसर्स आर्या कंस्ट्रक्शन कंपनी को तमनार और घरघोड़ा ब्लॉक में जल जीवन मिशन योजना के तहत जल-नल आपूर्ति का ठेका मिला था। इस काम के लिए कंपनी ने जुलाई 2023 में शकील अहमद को पेटी कॉन्ट्रैक्टर के रूप में नियुक्त किया था। कंपनी ने उसे जुलाई से नवंबर 2023 तक अलग-अलग किश्तों में 22.50 लाख रुपये का भुगतान किया और निर्माण कार्य के लिए 330 टन सीमेंट, 30.93 टन स्टील, 52,000 मीटर पाइप सहित अन्य सामग्री भी उपलब्ध कराई।

हालांकि, जनवरी 2024 में शकील अहमद काम अधूरा छोड़कर फरार हो गया। जब 11 जनवरी को निर्माण सामग्री का मिलान किया गया, तो 135 टन सीमेंट, 13 टन स्टील, 3,000 मीटर पाइप और 4,000 मीटर कंपोजिट पाइप सहित करीब 25 लाख रुपये मूल्य की सामग्री गायब पाई गई।

शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

कंपनी के अकाउंटेंट मिथलेश कुमार पटेल ने 28 मार्च को घरघोड़ा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 72/2025, धारा 409 भादवि के तहत मामला दर्ज किया। थाना प्रभारी रामकिंकर यादव के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शकील अहमद को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

पुलिस अब पूरे मामले की गहन जांच कर रही है कि कहीं आरोपी ने इस तरह की धोखाधड़ी अन्य स्थानों पर भी तो नहीं की है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!