घर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट, धमाके से उड़ी छत, जांच में सामने आई बड़ी लापरवाही

अंबिकापुर (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में देर रात एक मकान में हुए गैस सिलेंडर ब्लास्ट से इलाके में हड़कंप मच गया। यह हादसा घर मालिक की एक छोटी सी लापरवाही के चलते हुआ। पुलिस जांच में सामने आया कि घर मालिक नंदलाल ने घर में मोमबत्ती जलाकर बाहर टहलने के लिए चला गया था, इसी दौरान मोमबत्ती से बोरे में आग लग गई, जो गैस सिलेंडर तक पहुंच गई और जोरदार धमाके के साथ सिलेंडर फट गया।

घटना जोड़ा पिपल महाराज गली स्थित एक मकान में हुई, जहां धमाके से पूरा घर तहस-नहस हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी की जान नहीं गई।

फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और घर मालिक से पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि यह हादसा पूरी तरह से लापरवाही का नतीजा है, जिससे बड़ी क्षति हो सकती थी। इस घटना के बाद प्रशासन ने लोगों से सतर्कता बरतने और गैस सिलेंडर व आग के इस्तेमाल में सावधानी रखने की अपील की है।