बिलासपुर संभाग
छत्तीसगढ़ को पीएम मोदी की बड़ी सौगात, बिलासपुर से कर रहे लाइव संबोधन

रायपुर (शिखर दर्शन) // लोकसभा चुनाव 2024 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे हैं। इस समय वे बिलासपुर के मोहभट्टा में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम से लाइव संबोधन कर रहे हैं, जहां वे प्रदेश को 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।
प्रधानमंत्री की इस महत्वपूर्ण यात्रा के दौरान ऊर्जा, परिवहन, शिक्षा और औद्योगिक विकास से जुड़ी कई परियोजनाओं की घोषणा की जाएगी। इससे राज्य में बिजली, रेल, सड़क और गैस आपूर्ति प्रणाली को मजबूती मिलेगी। साथ ही, प्रदेश की कनेक्टिविटी में सुधार होगा, जिससे औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी।
पीएम मोदी के इस दौरे को छत्तीसगढ़ के विकास के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। उनके संबोधन के दौरान प्रदेश के लिए कई नई योजनाओं की भी घोषणा होने की संभावना है।
