छत्तीसगढ़ में नक्सली सरेंडर: पीएम मोदी के दौरे से पहले 50 माओवादियों ने आत्मसमर्पण, 13 इनामी नक्सली शामिल

बीजापुर (शिखर दर्शन) // प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले बीजापुर में बड़ा नक्सली आत्मसमर्पण हुआ है। शनिवार को 50 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया। आत्मसमर्पण करने वालों में 13 इनामी नक्सली भी शामिल हैं, जिन पर कुल 68 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी फायरिंग, आईईडी ब्लास्ट और आगजनी जैसी कई हिंसक घटनाओं में शामिल रहे हैं। आत्मसमर्पण की इस प्रक्रिया के दौरान सीआरपीएफ डीआईजी देवेन्द्र सिंह नेगी, बीजापुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव, एडिशनल एसपी मंयक गुर्जर (आईपीएस), डीएसपी शरद जायसवाल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
2025 में अब तक 157 नक्सलियों ने किया समर्पण
इस वर्ष 2025 में अब तक कुल 157 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है, जबकि 153 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, सुरक्षाबलों ने विभिन्न मुठभेड़ों में 83 नक्सलियों को मार गिराया है।
अधिकारियों के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वाले सभी माओवादियों को पुनर्वास नीति के तहत 25-25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। इसके अलावा, उन्हें छत्तीसगढ़ शासन की अन्य पुनर्वास योजनाओं का लाभ भी दिया जाएगा ताकि वे समाज की मुख्यधारा से जुड़कर नया जीवन शुरू कर सकें।