लिव इन रिलेशन मे रह रही युवती की पिटाई कर भागा युवक
बिलासपुर/सरकंडा थाना क्षेत्र के अशोकनगर में युवक ने साथ में लाइव इन रिलेशन में रहने वाली युवती की पिटाई कर दी मारपीट से घायल युवती ने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में दर्ज कराई है । इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकंडा के गीतांजलि सिटी में रहने वाली ज्योति बीते दो महीना से सरकंडा क्षेत्र के अशोकनगर में किराए के मकान पर सनी सूर्यवंशी के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी । इस बीच वह युवक को अपने घर लेकर जाने के लिए कहती रही शुक्रवार की रात भी वह सनी को अपने घर लेकर जाने के लिए कही इस पर युवक ने जान से मारने की धमकी देकर युवती की जोरदार पिटाई कर दी आसपास के लोगों ने किसी तरह बीच बचाव कर दोनों को समझाइश दी रात भर वह युवक उस युवती के साथ ही था परंतु सुबह-सुबह अपने घर भाग निकला ।इसके बाद युवती किसी तरह सरकंडा थाने पहुंची उसने घटना की शिकायत थाने में की है इस पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है ।