चैत्र नवरात्रि की धूम: देवी मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, मां बमलेश्वरी और महामाया के दरबार में भक्तिमय माहौल

रायपुर (शिखर दर्शन) // चैत्र नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही छत्तीसगढ़ के सभी देवी मंदिरों में भक्तों की अपार भीड़ उमड़ पड़ी है। राजधानी रायपुर के महामाया मंदिर, कंकाली मंदिर, दंतेश्वरी मंदिर सहित प्रदेशभर के शक्ति पीठों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। भक्त माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। मंदिरों में माता का विशेष श्रृंगार किया गया है, वहीं फूलों और रोशनी से प्रांगण को भव्य रूप से सजाया गया है।


फोटो: मां बमलेश्वरी मंदिर शिखर दर्शन
मां बमलेश्वरी के दरबार में श्रद्धालुओं का सैलाब

डोंगरगढ़ स्थित मां बमलेश्वरी मंदिर में भी नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। भक्त सुबह से ही लंबी कतारों में लगे हुए नजर आए। पूरे देश में शक्ति उपासना के इस पर्व की धूम मची हुई है, और डोंगरगढ़ समेत अन्य शक्ति पीठों में जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया है। प्रशासन ने मंदिर परिसर में सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

रतनपुर में मां महामाया के दर्शन को उमड़े भक्त
रतनपुर स्थित मां महामाया मंदिर में भी नवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है। हर साल की तरह इस बार भी भक्त बड़ी संख्या में माता के दरबार में शीश नवाने पहुंचे हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस वर्ष माता पंचग्राही मुहूर्त में हाथी पर सवार होकर आ रही हैं, जो भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करने वाला माना जाता है।

फोटो: दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़

कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

त्रिपुर सुंदरी मरी माई माता ( रेलवे क्षेत्र बिलासपुर )
चैत्र नवरात्रि के अवसर पर कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 30 मार्च को सुबह 6:13 बजे से 10:22 बजे तक रहेगा। इस अवधि में भक्त अपने घरों और मंदिरों में घट स्थापना कर सकेंगे। मंदिर प्रबंधनों ने ज्योति कलश स्थापना और विशेष पूजा के लिए व्यापक तैयारियां की हैं।


नवरात्रि के अगले आठ दिनों तक पूरे प्रदेश में देवी भक्ति का रंग चढ़ा रहेगा। मंदिरों में अखंड ज्योत जलेंगी और श्रद्धालु मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की आराधना करेंगे।