मुख्तार अंसारी गैंग का शार्प शूटर अनुज कनौजिया एनकाउंटर में ढेर, जमशेदपुर में यूपी STF और झारखंड पुलिस की बड़ी कार्रवाई, डीएसपी घायल

जमशेदपुर (शिखर दर्शन) // झारखंड के जमशेदपुर में उत्तर प्रदेश एसटीएफ और झारखंड पुलिस के संयुक्त अभियान में कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के गिरोह का शार्प शूटर अनुज कनौजिया एनकाउंटर में मारा गया। उस पर मऊ, गाजीपुर और आजमगढ़ जिलों में हत्या, अपहरण और अन्य संगीन अपराधों के 24 से अधिक मामले दर्ज थे।
शनिवार देर रात पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि अनुज कनौजिया जमशेदपुर के गोविंदपुर इलाके में छिपा हुआ है। यूपी एसटीएफ और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी की। खुद को घिरता देख अनुज ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में हुई मुठभेड़ में वह मारा गया। इस दौरान यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी डीके शाही भी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
ढाई लाख का इनामी था अनुज कनौजिया
मुख्तार अंसारी गैंग का सक्रिय सदस्य अनुज कनौजिया लंबे समय से फरार था और उस पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। वह पूर्वांचल समेत कई जिलों में सुपारी किलिंग और जबरन वसूली जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देता था। एनकाउंटर के बाद पुलिस ने उसके पास से 9MM ब्राउनिंग सर्विस पिस्टल और .32 बोर की पिस्टल बरामद की है।
एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, गैंग पर लगाम की कोशिश
उत्तर प्रदेश एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि इस एनकाउंटर से मुख्तार अंसारी गिरोह को बड़ा झटका लगा है। पुलिस अब गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है, ताकि इस आपराधिक नेटवर्क पर पूरी तरह शिकंजा कसा जा सके।