बाइक सवार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर मौके पर ही स्कूटी चालक युवक की मौत दो अन्य गंभीर रूप से घायल
बिलासपुर/उसलापुर ओवर ब्रिज के पास तेज रफ्तार से आ रहे बाइक चालक ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी । हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही स्कूटी चालक युवक की मौत हो गई । वही स्कूटी सवार महिला और उसके उसकी बेटी को छोटे-छोटे आई है घटना की सूचना पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार उसलापुर के राजघराना कॉलोनी में रहने वाली रश्मि मार्टिन ने सड़क हादसे की शिकायत की है , शुक्रवार की शाम रश्मि अपने पति निश्चित और बेटी निशा के साथ बाइक पर जरहभाता आए थे वहीं उनके भाई विजेंद्र लाल निवासी तखतपुर अपनी पत्नी रेशमा व बेटी अल्फा को लेकर स्कूटी पर थे जरहभाटा में खाना खाने के बाद रश्मि और उनके परिवार उसलापुर लौट रहे थे । उसलापुर ओवर ब्रिज की चढ़ाई पर सामने से आ रहे हैं पल्सर सवार ने विजेंद्र की स्कूटी को टक्कर मार दी इससे विजेंद्र के सर और चेहरे में गंभीर चोट आई, वहीं हादसे में रेशमा और अल्फा भी घायल हो गए सर में आई चोट के कारण विजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई । हादसे को देख रश्मि और निश्चित बाइक रोककर विजेंद्र के पास पहुंचे उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी रिश्तेदारों को देकर पुलिस को सूचना दी इस पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई विजेंद्र के शव को सिम्स पहुंचाया गया तथा पोस्टमार्टम कराया गया है । शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है बाइक नंबर के आधार पर चालक की तलाश की जा रही है ।