शिक्षा एवं रोजगार

शासकीय नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय रायपुर के गणित विभाग में फाईनेंशियल मैथेमेटिक्स टॉपिक पर 5 दिवसीय ऑनलाईन व्याख्यानमाला का शुभारंभ

रायपुर – दिनांक 25/03/2025 को शासकीय नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय रायपुर के गणित विभाग में सीकास्ट, रायपुर के प्रायोजकत्व में फाईनेंशियल मैथेमेटिक्स टॉपिक पर 5 दिवसीय ऑनलाईन व्याख्यानमाला का शुभारंभ किया गया, इस व्याख्यान में मुख्य वक्ता आई.आई.टी. पटना के गणित के प्राध्यापक डॉ. कुलदीप सिंह पटेल थे जिन्होने आप्सन प्राईस का निर्धारण कैसे किया जाता है तथा स्टॉक मार्केट से संबंधित तथा उपयोग में आने वाला ब्लैक सोल समीकरण के बारे में जानकारी दी इस समीकरण को हल करने के कारण ही स्कोल एवं रॉबर्ट सी. मार्टिन को 1997 का नोबेल प्राईज दिया गया था। आप्सन प्राईज को एक उदाहरण देते हुए उन्होने समझाया कि यदि आप मोबाईल खरीदते हैं तो एक्सटेंडेड वारंटी के लिये जो अतिरिक्त राशि का भुगतान करना पड़ता है वह आप्सन प्राईज कहलाता है।

मुख्य अतिथि के रूप में पं. रविशंकर शुक्ल वि.वि. के गणित के सेवानिवृत्त प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. बी. के. शर्मा ने फाईनेंशियल मैथेमेटिक्स को एम.एस-सी. के पाठ्यक्रम में शामिल करने की बात कही तथा इस टॉपिक पर रिर्सच करने से छत्तीसगढ़ के युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार मिलने की संभावना बढ़ जायेगी कही। संस्था के प्राचार्य डॉ. अमिताभ बैनर्जी ने भी फाईनेंशियल मैथेमेटिक्स पर जागरूकता के लिये छात्रों का आहवान किया इस कार्यक्रम में कुल 70 गणितज्ञ, शोधार्थी एवं छात्र छात्राये ऑनलाईन प्लेटफार्म के द्वारा जुड़े थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. बी.पी. त्रिपाठी, प्राध्यापक गणित शासकीय नागार्जुन विज्ञान महावि. रायपुर ने किया तथा विभागाध्याक्ष गणित डॉ. आर. ए. सिदिदकी ने धन्यवाद ज्ञापन तथा सभी के सहयोग के लिये आभार व्यक्त किये। कार्यक्रम में जुडने वाले संस्था के प्राध्यापक डॉ. श्रीमती वर्षा करंजगावकर, डॉ. एम. एस. गुप्ता, डॉ. हबलानी, डॉ. सविता सिंह, डॉ. एस. के. पटले एवं गेस्ट फैक्लटी श्री अनुराग वर्मा एवं श्री गुलाब दास तथा अन्य शोधार्थी सम्मिलित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button