भारत में फिर भूकंप के झटके, तड़के हिली धरती, घबराकर घरों से बाहर निकले लोग

लद्दाख में भूकंप के झटके, 3.6 तीव्रता का हल्का कंपन महसूस किया गया
लद्दाख (शिखर दर्शन) // लद्दाख में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सीस्मोलॉजी सेंटर (NCS) के अनुसार, यह भूकंप 24 मार्च की सुबह 4 बजकर 32 मिनट 58 सेकंड पर आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई। भूकंप का केंद्र लद्दाख की राजधानी लेह में 34.35 उत्तरी अक्षांश और 78.06 पूर्वी देशांतर पर 10 किमी की गहराई में स्थित था।
भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र है लद्दाख
लद्दाख हिमालयी क्षेत्र के समीप स्थित होने के कारण भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। विशेषज्ञों का कहना है कि यहां समय-समय पर हल्के झटके महसूस होना सामान्य है, लेकिन बड़े भूकंप की आशंका बनी रहती है।
होली पर भी कांपी थी धरती
गौरतलब है कि इससे पहले होली के दिन भी लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में भूकंप आया था। 25 मार्च को रात 2:50 बजे लद्दाख के कारगिल में 5.2 तीव्रता का झटका महसूस किया गया था, जबकि अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिले में सुबह 6 बजे 4.0 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था।