बच्चों के शरीर में विटामिन डी की गोलियों के प्रभाव को लेकर एक नए अध्ययन किया गया है । इसका दावा है कि इन बच्चों में विटामिन डी सप्लीमेंट हड्डियों को मजबूत बनाने या टूटने से बचाव में कारगर नहीं है । जिनमें इस विटामिन की कमी होती है अध्ययन के अनुसार या निष्कर्ष 8000 से ज्यादा बच्चों पर किए गए एक परीक्षण के आधार पर पाया गया है करीब एक तिहाई बच्चों को 18 वर्ष की उम्र से पहले कम से कम एक बार फैक्चर का सामना करना पड़ता है यह एक बड़ी वैश्विक स्वास्थ्य समस्या बन गई है ।क्योंकि बचपन में फैक्चर क्षमता का कारण बन सकता है अध्ययन के नतीजे को लेसन डायबिटीज़ एवं एंडॉक्रिनलॉजी पत्रिका में प्रकाशित किया गया है । यह अध्ययन क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी आफ लंदन और अवार्ड टीच एंड चंद स्कूल आफ पब्लिक हेल्थ के शोधकर्ताओं ने किया है । उन्होंने मंगोलिया में 6 से 13 वर्ष के 8851 स्कूली बच्चों पर 3 वर्ष का अध्ययन किया इन बच्चों को हर सप्ताह विटामिन डी सप्लीमेंट की खुराक दी जाती थी इनमें से करीब 95% में विटामिन डी की कमी पाई गई जांच में इन प्रतियोगियों में से 1438 में फैक्चर के खतरे और हड्डियों की मजबूती पर कोई प्रभाव नहीं पाया गया ।
Related Articles
Check Also
Close
-
प्रेमी की बेवफाई पर प्रेमिका ने लगाई गुहार: इंसाफ या शादी की मांगDecember 22, 2024