जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, पांच आतंकियों की घेराबंदी

कठुआ (शिखर दर्शन) // जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। देर शाम हीरानगर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास संदिग्ध आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद सेना ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया।
इलाके को सुरक्षाबलों ने घेरा, भारी गोलीबारी जारी
फिलहाल सुरक्षा बलों ने आतंकियों को चारों ओर से घेर लिया है और दोनों ओर से रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है। ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भी मौके पर भेजा गया है। इस अभियान में भारतीय सेना, विशेष अभियान समूह (SOG), और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की संयुक्त टीम हिस्सा ले रही है।
इलाके में 4-5 आतंकियों के छिपे होने की आशंका
सूत्रों के अनुसार, इलाके में करीब 4 से 5 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। सुरक्षाबलों की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी आतंकी घेराबंदी तोड़कर भाग न सके। सेना ने स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है और उनसे सुरक्षा एजेंसियों के साथ सहयोग करने की अपील की है।
पिछले हफ्ते कुपवाड़ा में भी हुई थी मुठभेड़
गौरतलब है कि 17 मार्च को भी जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा से सटे खुरमोरा राजवार इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। उस मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया था, जबकि कुछ आतंकी घेराबंदी तोड़कर भागने में सफल रहे थे। इस दौरान एक सैनिक भी घायल हुआ था।
सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर
कठुआ जिले में जारी इस मुठभेड़ के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। सेना और सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अभियान को जल्द ही सफलतापूर्वक खत्म करने के लिए सुरक्षाबल पूरी ताकत से जुटे हुए हैं।