देहरादून आर्मी कैडेट कॉलेज ACC के 21 कैडेट ग्रेजुएट होकर भारतीय सैनिक अकादमी की मुख्य धारा में शामिल हो गए हैं ।शनिवार को अकादमी के चेटवुड सभागार में आयोजित (एसीसी) के दीक्षा समारोह में इन कैडेटों को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की डिग्री प्रदान की गई । अकादमी के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा ने कैडेट को दीक्षित किया अब आई एम ए में 1 साल का प्रशिक्षण लेकर यह कैडेट अधिकारी सेवा में शामिल होंगे उपाधि पाने वालों में 12 कैडेट विज्ञान और 9 कैडेट कला वर्ग के हैं । कमांडेंट से अफसर बनने की राह पर अग्रसर इन कैडेटों के उज्जवल भविष्य की कामना की है उन्होंने कैडेट को याद दिलाया कि( एसीसी )ने देश को बड़ी संख्या में ऐसे जांबाज अफसर दिए हैं जिन्होंने अपनी क्षमता के बूते पर कई वीरता पदक जीते हैं जिनमें न केवल आई एम ए का प्रतिष्ठित अवार्ड ऑफ अनार है बल्कि असाधारण साहस और बलिदान के लिए मिलने वाले परमवीर चक्र व अशोक चक्र जैसे वीरता पदक भी शामिल है (एसीसी) के कैडेट सेवा में उच्च पदों पर हासिल हुए हैं उन्होंने कहा की उपाधि पाने वाले कैडेट की जिंदगी का यह एक आम पड़ाव है देश की आन बान परेशान बनाए रखने की जिम्मेदारी इन्हीं के हाथों में होगी ।
Check Also
Close
-
कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी: शीतलहर ने ढाया कहर, जनजीवन प्रभावितDecember 24, 2024