त्रिदिवसीय संत समागम: भक्ति, सत्संग और आध्यात्मिक जागरण का महासंगम

कबीर साहेब की वाणी से गूंजेगा आयोजन स्थल
दिनेश्वर मानिकपुरी की रिपोर्ट :
बिलासपुर (शिखर दर्शन) // बिलासपुर जिले के बेलतरा तहसील अंतर्गत ग्राम मंजूरपहरी में सत्संग ज्ञान यज्ञ एवं त्रिदिवसीय संत समागम का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस धार्मिक अनुष्ठान में सतगुरु कबीर साहेब की वाणी और विचारधारा को केंद्र में रखते हुए आध्यात्मिक प्रवचन, सत्संग और गुरु महिमा पाठ का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम संत पंथ श्री हुजूर प्रकाश मुनि नाम साहेब एवं उदित मुनि नाम साहेब की कृपा से संपन्न होगा।
25 मार्च को कलश यात्रा के साथ होगा शुभारंभ :
कार्यक्रम की शुरुआत 25 मार्च 2025 (मंगलवार) को चैत्र कृष्ण पक्ष एकादशी के शुभ अवसर पर भव्य कलश यात्रा के साथ होगी। इसके उपरांत 26 मार्च (बुधवार) को सुबह 8 बजे से गुरु महिमा पाठ, भजन एवं प्रवचन का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में 27 मार्च (गुरुवार) को भी आध्यात्मिक प्रवचन और सत्संग कार्यक्रम जारी रहेंगे।
28 मार्च को भंडारे के साथ होगा समापन :
समापन दिवस 28 मार्च (शुक्रवार) को सुबह 8 बजे गुरु महिमा पाठ, ग्रंथ समापन और तपस्वाचा चौका आरती के साथ प्रारंभ होगा। दोपहर बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसके साथ इस दिव्य संत समागम का समापन होगा।
देशभर से साधु-संतों की उपस्थिति :
इस आयोजन में पंथ प्रचारक महंत श्री नित्यानंद दास जी (कोखरी वाले) और महंत श्री अंजोरे दास जी (परसाही वाले) का सान्निध्य प्राप्त होगा। साथ ही, कबीर आश्रम लोहडिया (बतरा पोंडी) से साध्वी उपकार साहेब एवं उनकी आश्रम की साध्वियां भी उपस्थित रहकर कबीर साहेब की वाणी पर सत्संग कराएंगी। जैजैपुर एवं आसपास के क्षेत्रों से साध्वी बिसाहीन बाई महंत और उनकी सहयोगी भी शामिल होकर भक्ति संगीत प्रस्तुत करेंगी। विभिन्न स्थानों से आए संत-महंत भी इस अवसर पर अपने विचार साझा करेंगे।
ग्राम पंचायत मंजूरपहरी कर रही आयोजन का संयोजन :
समस्त ग्राम पंचायत मंजूरपहरी, जिला बिलासपुर इस विशाल आयोजन का संयोजन कर रही है। इस धार्मिक महोत्सव में श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं, जिससे वे आध्यात्मिक वातावरण में कबीर वाणी का लाभ उठा सकें।
यह त्रिदिवसीय संत समागम आध्यात्मिक चेतना को जागृत करने और कबीर साहेब के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा।