घनी आबादी वाले दक्षिणी गाजा में भीषण लड़ाई
यरुशलम// युद्ध के दूसरे दौर में लड़ाई अब गाजा पट्टी के दक्षिणी हिस्से में केंद्रित हो गई है । युद्ध विराम के बाद शुक्रवार को शुरू हुई लड़ाई दूसरे दिन भीषण हो गई घनी आबादी वाले दक्षिणी गाजा और वहां के सबसे बड़े शहर खान यूनिवर्स में कई स्थानों पर इसराइली सैनिक और हमास के लड़के आमने-सामने लड़ रहे हैं।इजरायली सेना ने दूसरे दिन गाजा में 400 ठिकानों को निशाना बनाया, दो दिनों की लड़ाई में मरने वालो की संख्या 200 तक पहुंचे गई जबकि 650 घायल हुए हैं युद्ध में मरने वालों की कुल संख्या 15200 हो गई है इनमें करीब 70% महिलाएं और बच्चे हैं शनिवार को हमास ने भी इजरायली शहरों पर कई रॉकेट दागे लेकिन उनसे हुए नुकसान की जानकारी नहीं मिल पाई है । शनिवार को इजरायली विमान के हमले से खान यूनिवर्स में नासिर अस्पताल के नजदीक बनी तीन मस्जिद और कई घर बर्बाद हो गए ।इन हमलों में दर्जनों लोगों के मारे जाने की आशंका है, दर्जनों लोग मलबे में फंसे हुए हैं इसके अतिरिक्त मध्य अलबाला शहर पर हवाई हमले में कई बच्चों समय 9 फलस्तिनी मारे गए हैं जमीनी लड़ाई में इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा की एक मस्जिद पर हमलाकर उसे बर्बाद कर दिया है सेना ने कहा है कि हमास ने मस्जिद को कमांड सेंटर बनाया था इसलिए वहां पर बड़ी संख्या में हमास के आतंकवादी मारे गए हैं ।मालूम हो कि उत्तरी गाजा से पलायन कर आए लोगों समेत करीब 30 लाख लोग इस समय दक्षिणी गाजा इलाके में है इजरायली सेना ने अब इस इलाके के आम जनों को मिस्र की सीमा के नजदीक बेस रफा शहर में जाने के लिए कहा है ।जबकि इस शहर पर शुक्रवार को ही इजरायली विमान ने बमबारी की थी गाजा से पत्नी और 6 बच्चों के साथ भाग कर दायर भला आए जमील कहते हैं कि सब कुछ गंवाकर हम यहां आए हैं, अब हम यहां से कहां जाएं ? 7 अक्टूबर से छेड़ युद्ध में इजरायली सुरक्षा बलों ने गाजा से 2100 लोगों को गिरफ्तार किया है इन लोगों को आतंकी गतिविधियों में लिप्त बताया जा रहा है ।