पीतांबरा पीठ के नाम पर ठगी से बचें: सोशल मीडिया पर फर्जी ग्रुप बनाकर अनुष्ठान के नाम पर वसूली, भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही

दतिया (शिखर दर्शन) // मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री पीतांबरा पीठ के नाम पर सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से श्रद्धालुओं को गुमराह किया जा रहा है। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा फर्जी ग्रुप, पेज और भ्रामक पोस्ट के जरिए अनुष्ठान के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। इसके अलावा, रेलवे स्टेशन, ट्रेनों और सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर व पर्चियां चिपकाकर गलत जानकारी फैलाने की घटनाएं भी सामने आई हैं।
पीतांबरा पीठ प्रबंधन ने की कार्रवाई की मांग
पीतांबरा पीठ के प्रबंधक महेश दुबे ने दतिया एसपी वीरेंद्र मिश्रा के नाम एक आवेदन सौंपकर फर्जी सोशल मीडिया ग्रुप और अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में उल्लेख किया गया है कि पीतांबरा पीठ की कोई अधिकृत वेबसाइट, सोशल मीडिया पेज या ग्रुप नहीं है, लेकिन फिर भी कुछ अज्ञात लोग पीठ का नाम गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं और श्रद्धालुओं को ठग रहे हैं।
सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा भ्रम
इन दिनों पीतांबरा पीठ के मुख्य द्वार पर सौंदर्यीकरण कार्य चल रहा है, जिसका कुछ लोग विरोध कर रहे हैं। इसके तहत ट्रेनों, रेलवे स्टेशनों और दीवारों पर भ्रामक पोस्टर चिपकाए गए हैं, जिनमें पीठ की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसी गलत बातें लिखी गई हैं। साथ ही, सोशल मीडिया पर “शक्तिपीठ श्री पीतांबरा पीठ” नाम से फर्जी ग्रुप और पेज बनाकर देशभर के श्रद्धालुओं को गुमराह किया जा रहा है और अनुष्ठान के नाम पर पैसे ऐंठे जा रहे हैं।
श्रद्धालुओं से अपील: ठगी से बचें
पीतांबरा पीठ प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे किसी भी सोशल मीडिया पेज, ग्रुप या अन्य माध्यम से मिलने वाली भ्रामक जानकारी पर विश्वास न करें और किसी भी प्रकार के अनुष्ठान या चढ़ावे के लिए अज्ञात व्यक्तियों को पैसे न दें।
साइबर सेल से जांच की मांग
पीठ प्रबंधन ने आवेदन में यह भी मांग की है कि साइबर सेल के माध्यम से फर्जी ग्रुप और पेज चलाने वाले लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की ठगी का शिकार होने से बचाया जा सके।