स्कूल से घर लौटते समय शिक्षिका की सड़क हादसे में मौत, महिला प्यून गंभीर रूप से घायल

बालोद (शिखर दर्शन) // परीक्षा संपन्न कराने के बाद घर लौट रहीं शिक्षिका की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनके साथ स्कूटी पर सवार महिला प्यून गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा मोहला विकासखंड के हितेकसा गांव के पास शनिवार देर शाम हुआ, जब एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी।
शनिवार को 10वीं की परीक्षा समाप्त होने के बाद शेरपार हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ लेक्चरर बरखा वासनिक अपनी महिला प्यून के साथ स्कूटी से दुर्ग स्थित घर के लिए रवाना हुई थीं। रास्ते में दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के हितेकसा गांव के मंदिर के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, स्कूटी चला रही महिला प्यून गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों के अनुसार, शिक्षिका बरखा वासनिक हर दिन दुर्ग से स्कूल आती-जाती थीं, जबकि महिला प्यून देवरी से स्कूल आना-जाना करती थी। हादसे के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में भेज दिया। आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुट गई है।