तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार को रौंदा, पैर कटकर हुआ अलग

बिलासपुर (शिखर दर्शन) // तखतपुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग के बेलसरी नाका में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक लापरवाहीपूर्वक चलाए जा रहे ओवरलोडेड हाईवा वाहन ने मोटरसाइकिल सवार सुभाष कुमार बंजारे (निवासी बिल्हा) को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उनका बायां पैर बुरी तरह कट गया।
घटना के समय सुभाष कुमार किसी कार्य से तखतपुर जा रहे थे। जैसे ही वह बेलसरी नाका मोड़ के पास पहुंचे, तेज रफ्तार हाईवा ने उन्हें टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीर स्थिति में बिलासपुर रेफर कर दिया गया।
प्रशासन की लापरवाही: भारी वाहनों पर कोई रोक नहीं
नगरवासियों ने लंबे समय से नगर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। हालांकि, नगर पालिका और थाना द्वारा प्रतिबंध के बोर्ड लगाए गए हैं, लेकिन पुलिस की निष्क्रियता के कारण हाईवा और अन्य भारी वाहन बेरोकटोक नगर में प्रवेश कर रहे हैं। इससे सड़क दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर की सड़कों की खराब स्थिति और भारी वाहनों के बेतरतीब संचालन से नागरिकों की सुरक्षा खतरे में पड़ रही है। बावजूद इसके, प्रशासन और पुलिस कोई ठोस कार्रवाई करने में असमर्थ दिख रहे हैं।
आंदोलन की चेतावनी
आज की घटना के बावजूद हाईवा वाहनों की आवाजाही दिनभर जारी रही, जिससे नाराज वरिष्ठ अधिवक्ताओं और सामाजिक संगठनों ने कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही भारी वाहनों का नगर में प्रवेश पूरी तरह बंद नहीं किया गया, तो वृहद आंदोलन किया जाएगा।
नगरवासियों ने प्रशासन से तुरंत प्रभावी कदम उठाने और दोषी वाहन चालक पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।