खेल

KKR और RCB के मैच से पहले कोलकाता पहुंचे शाहरुख खान, एयरपोर्ट पर फैंस की उमड़ी भीड़

IPL 2025 का आगाज आज: KKR और RCB के बीच पहला मुकाबला, शाहरुख खान पहुंचेंगे ईडन गार्डन

कोलकाता (शिखर दर्शन) // क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि आज से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का धमाकेदार आगाज हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के बीच आज शाम 7:30 बजे कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा।

शाहरुख खान की मौजूदगी से बढ़ेगा जोश

कोलकाता नाइटराइडर्स के सह-मालिक और बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान भी इस खास मौके पर कोलकाता पहुंच चुके हैं। उनके आगमन की खबर मिलते ही फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी। उन्होंने भी प्रशंसकों का अभिवादन किया और फिर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। शाहरुख खान आज आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में भी नजर आएंगे।

ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड का तड़का

ईडन गार्डन में होने वाली आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में कई बॉलीवुड सितारे अपनी प्रस्तुति देंगे। मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल और अरिजीत सिंह अपने सुरों का जादू बिखेरेंगे, जबकि अभिनेता वरुण धवन और दिशा पाटनी अपने डांस परफॉर्मेंस से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। इसके अलावा, पंजाबी सिंगर करण औजला भी अपने धमाकेदार गानों से माहौल में जोश भरने वाले हैं।

स्टेडियम में दिखेंगी प्रीति जिंटा और जूही चावला

IPL 2025 के पहले मैच में टीम ओनर्स की मौजूदगी भी खास होने वाली है। किंग्स इलेवन पंजाब की को-ओनर प्रीति जिंटा और कोलकाता नाइटराइडर्स की को-ओनर जूही चावला भी स्टेडियम में नजर आ सकती हैं।

फाइनल भी कोलकाता में होगा

इस साल आईपीएल की शुरुआत कोलकाता के ईडन गार्डन से हो रही है, और इसी मैदान पर 25 मई को टूर्नामेंट का फाइनल भी खेला जाएगा। यानी क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह सफर आज से शुरू होकर लगभग दो महीने तक रोमांच से भरपूर रहने वाला है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button