आतंकवाद पर बोले गृहमंत्री – पहले की सरकार भूल जाती थी, हमने पाकिस्तान में घुसकर लिया बदला , राज्यसभा में अमित शाह का बयान !

नई दिल्ली (शिखर दर्शन) // केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में गृह मंत्रालय के पिछले 10 वर्षों के कार्यों पर चर्चा के दौरान आतंकवाद, नक्सलवाद और कश्मीर के हालात पर विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि सरकार आतंकवाद और नक्सलवाद के खिलाफ “जीरो टॉलरेंस” की नीति पर काम कर रही है और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है। शाह ने उरी और पुलवामा हमलों का जिक्र करते हुए कहा कि “हम चुप बैठने वालों में नहीं हैं, हमने 10 दिन में पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक की।”
आतंकवाद पर कड़ा रुख, अनुच्छेद 370 हटाने का जिक्र
गृह मंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देकर की। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें आतंकी हमलों को भूल जाती थीं, लेकिन हमने कड़ा जवाब दिया। अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को देश के लिए पहला नासूर बताया और कहा कि बीजेपी सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाकर कश्मीर को असली आजादी दिलाई। उन्होंने कहा कि अब हालात बदल चुके हैं—लाल चौक पर तिरंगा लहरा रहा है और आतंकियों को महिमामंडित करने की प्रवृत्ति खत्म हो गई है।
नक्सलवाद पर बड़ी कार्रवाई, 2026 तक पूरी तरह खत्म करने का लक्ष्य
नक्सलवाद पर बोलते हुए गृहमंत्री ने कहा कि सरकार इसे पूरी तरह समाप्त करने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है। शाह ने दावा किया कि 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म कर दिया जाएगा। उन्होंने आंकड़े प्रस्तुत करते हुए बताया कि सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ में 380 नक्सली मारे गए, 1145 गिरफ्तार हुए, और 1045 ने आत्मसमर्पण किया। हाल ही में छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में सुरक्षाबलों ने 30 नक्सलियों को मार गिराया, जबकि इस लड़ाई में 26 जवान शहीद हुए।
कश्मीर में शांति, आतंकियों का महिमामंडन खत्म
गृहमंत्री ने कहा कि पहले कश्मीर में आतंकियों के जुलूस निकाले जाते थे, लेकिन अब उनकी मौत के बाद उन्हें वहीं दफनाया जाता है। शाह ने कहा कि “पहले जम्मू-कश्मीर में 33 साल तक सिनेमाघर बंद रहे, लेकिन हमारी सरकार ने उन्हें फिर से खुलवाया। ताजिया जुलूस पर प्रतिबंध था, हमने अनुमति दी। जी-20 सम्मेलन के दौरान दुनियाभर के राजनयिक कश्मीर आए और वहां की खूबसूरती का आनंद उठाया।” उन्होंने यह भी कहा कि 2025 में कश्मीर में कोई भी हड़ताल नहीं हुई, जिससे यह साफ है कि अब वहां शांति लौट रही है।
सरकार की आतंकवाद और उग्रवाद के खिलाफ सख्त नीति
गृह मंत्री ने कहा कि चार दशक से भारत तीन बड़ी समस्याओं—आतंकवाद, नक्सलवाद और उत्तर-पूर्व में उग्रवाद—से जूझ रहा था। लेकिन मोदी सरकार ने इनका कड़ा जवाब दिया है। उन्होंने कहा, “हमने एक देश, दो विधान की नीति को खत्म किया और आतंकवाद पर कड़ा प्रहार किया।”

विपक्ष पर निशाना, बोले – हम सिर्फ वोट बैंक की राजनीति नहीं करते
अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “पहले की सरकारें सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करती थीं, इसलिए अनुच्छेद 370 नहीं हटाया गया।” उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार केवल नीतियों की नहीं, बल्कि परिणामों की राजनीति करती है, और आतंकवाद व उग्रवाद को समाप्त करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है।
(शिखर दर्शन के लिए विशेष रिपोर्ट)