बिलासपुर संभाग
12 हाथियों के झुंड ने कच्चे मकान को किया क्षतिग्रस्त
कोरबा//(शिखर दर्शन)//कटघोरा वन मंडल में लगभग 60 हाथियों के झुंड में से 12 हाथी झिनपुरी भद्रपारा में मंगलवार की रात को आ धमके,हाथियों ने एक मिट्टी के मकान को जगह-जगह से छेद कर अंदर रखे धान और चावल को खा गए, घर पर रखे सामान को बिखेर दिया । घर पर सो रहे ग्रामीण ने अपने परिवार सहित भाग कर किसी तरह जान बचाई इस घटना के बाद गांव में हड़कंप और अफरातफरी मच गई पूरा गांव रात्रि भर जागता रहा और पूरी रात सड़क पर बिताने मजबूर हो गया वन परिक्षेत्र केंदई के ग्राम झिनपुरी निवासी राम सिंह मरकाम अपने घर में पांच सदस्यों के साथ सो रहा था रात 3:00 बजे अचानक हाथियों की आहट सुनाई दी तब उसने परिवार के सभी सदस्यों जगाया और सुरक्षित स्थान पर चला गया ।