सीएम डॉ. मोहन ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी, कहा – यह पर्व समरसता और स्नेह को और प्रगाढ़ करे , श्री महाकाल की नगरी में मनाएंगे रंगों का पर्व

भोपाल/उज्जैन (शिखर दर्शन) // देशभर में आज रंगों का पर्व होली हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। हर तरफ रंगों की बौछार है, लोग एक-दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं और सभी के सुख-समृद्धि की कामना की।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर लिखा, “उल्लास, स्नेह और रंगों के पावन पर्व होली की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। अधर्म पर धर्म और अत्याचार पर भक्ति की जीत का प्रतीक यह पर्व आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लेकर आए। समरसता और स्नेह की उत्तरोत्तर वृद्धि होती रहे। आप सभी पर भगवान श्री नारायण जी की कृपा बनी रहे, यही प्रार्थना करता हूं।”
महाकाल मंदिर में रंगों से सराबोर हुए बाबा महाकाल
उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में भी होली का उल्लास देखने को मिला। बाबा महाकाल को अबीर-गुलाल अर्पित कर विशेष पूजा-अर्चना की गई। पुजारियों ने बाबा को रंग अर्पित कर महाआरती की, जिससे पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं ने जयकारों के बीच भगवान महाकाल पर रंग चढ़ाकर अनोखी होली खेली।
भोपाल से उज्जैन तक रंगों में सराबोर होंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज भोपाल और उज्जैन में होली मनाएंगे। सुबह 9:30 से 11:00 बजे तक भोपाल स्थित सीएम हाउस में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया, जहां उन्होंने लोगों को होली की बधाई दी। इसके बाद सुबह 11:15 बजे वे उज्जैन के लिए रवाना होंगे और वहां आयोजित दो विशेष होली मिलन समारोह में शामिल होंगे।
सीएम डॉ. मोहन यादव रात्रि विश्राम उज्जैन में ही करेंगे और अगले दिन बाबा महाकाल के दर्शन के बाद आगे की यात्रा करेंगे। वहीं, होली और शुक्रवार (जुमे) को लेकर प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। पुलिसकर्मी विभिन्न क्षेत्रों में मुस्तैद हैं ताकि त्योहार शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से संपन्न हो सके।
होली के रंग में डूबा मध्य प्रदेश
प्रदेशभर में होली की धूम है। लोग एक-दूसरे को गुलाल लगाकर गले मिल रहे हैं। मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना हो रही है और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। रंगों से सराबोर इस पर्व पर हर कोई हर्षोल्लास के साथ उमंग और उत्साह में डूबा हुआ है।