हॉस्टल प्रबंधन की लापरवाही से आदिवासी छात्र की मौत, अधीक्षक निलंबित

गौरेला पेंड्रा मरवाही (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के लाटा स्थित एकलव्य आदर्श संयुक्त आवासीय विद्यालय के हॉस्टल में लापरवाही के चलते कक्षा 9वीं के आदिवासी छात्र शिवम सिंह की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि छात्र पहले से बीमार था, लेकिन इसकी जानकारी उन्हें नहीं दी गई। होली की छुट्टी में जब वह घर पहुंचा तो उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। गंभीर हालत में उसे पहले निजी अस्पताल और फिर जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां से डॉक्टरों ने उसे बिलासपुर रेफर कर दिया। बिलासपुर ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर एवं आदिवासी विभाग ने हॉस्टल अधीक्षक रामबिलास को लापरवाही के आरोप में निलंबित करने की अनुशंसा की है।
हॉस्टल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप
मृतक छात्र के परिजनों ने हॉस्टल और स्कूल प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। परिजनों के मुताबिक, छात्र के शरीर में खून की गंभीर कमी थी और वह तीन दिन से बीमार था, लेकिन इसकी जानकारी उन्हें नहीं दी गई।
इस मामले में गौरेला पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
प्रिंसिपल का दावा – छुट्टी से पहले हुआ था स्वास्थ्य परीक्षण
स्कूल प्रिंसिपल अमित कुमार पायल ने बताया कि शिवम सिंह होली की छुट्टी लेकर घर गया था। छुट्टी से पहले हॉस्टल प्रबंधन ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया था, जिसमें कोई गंभीर बीमारी सामने नहीं आई थी। हालांकि, घर पहुंचने के बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और यह दुखद घटना हो गई।
अब प्रशासन इस पूरे मामले की जांच कर रहा है, ताकि लापरवाही के कारणों का पता चल सके।