होली से पहले गांव में खूनी वारदात: सनकी पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी की हत्या की, फिर फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश

बालोद (शिखर दर्शन) // होली से पहले जिले के डौंडी थाना क्षेत्र के मरकटोला गांव में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। घरेलू विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इस वारदात के बाद गांव में हड़कंप मच गया और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।
गुस्से में लिया खौफनाक फैसला
मिली जानकारी के अनुसार, मृतका का नाम यसोधा बाई गावड़े था, जबकि आरोपी पति आत्मा राम गावड़े बताया जा रहा है। पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद गुस्से में आकर आत्मा राम ने कुल्हाड़ी से हमला कर यसोधा बाई की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद उसने खुद भी फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने समय रहते उसे देख लिया और तुरंत फंदे से उतारकर उसकी जान बचाई।
गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस को बुलाया, जिसके बाद आरोपी को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही डौंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की जांच में जुट गई है।
यह दर्दनाक वारदात गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी पति के होश में आने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी।