दुर्ग संभाग
होली से पहले दर्दनाक हादसा: घर लौट रहे परिवार की कार नहर में गिरी, तीन बच्चों की मौत

बेमेतरा (शिखर दर्शन) // होली के उत्सव से पहले बेमेतरा में एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन मासूमों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब एक परिवार त्योहार मनाने अपने घर लौट रहा था। रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई।

इस हादसे में तीन बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि अन्य घायल बच्चों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है, वहीं हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।