महाराष्ट्र के मंत्री ने औरंगजेब की कब्र हटाने की तारीख बताई, कहा – इस दौरान पत्रकारों को…

महाराष्ट्र (शिखर दर्शन) // महाराष्ट्र में मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग तेज हो गई है। इसी बीच राज्य सरकार में मंत्री नितेश राणे ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि सरकार इस पर पूरी तरह तैयार है और तय समय पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि कब्र हटाने की सूचना पहले नहीं दी जाएगी, बल्कि कार्यवाही के बाद ही इसकी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।
कोंकण में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नितेश राणे ने कहा, “औरंगजेब की कब्र को लेकर हमारी सरकार की सोच स्पष्ट है। जब हमने शिवाजी महाराज के किलों पर हुए अतिक्रमण को हटाया था, तब भी पहले कार्रवाई की और फिर ब्रेकिंग न्यूज़ दी। इसी तरह, कब्र हटाने का भी कार्यक्रम होगा और जो तय हुआ है, वह होकर रहेगा। सरकार के पास पांच साल हैं, अभी तो हम पिच पर आए हैं, सेंचुरी मारनी है।”
सुरक्षा बढ़ाने पर तंज
मंत्री राणे ने औरंगजेब की कब्र की बढ़ाई गई सुरक्षा पर तंज कसते हुए कहा, “सुना है कि वहां सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। जितनी सुरक्षा बढ़ेगी, उतना ही इसे हटाने में मजा आएगा।” उन्होंने आगे कहा कि कई पत्रकार उनसे पूछते हैं कि कब्र कब हटाई जाएगी। इस पर उन्होंने कहा, “यह बच्चे की बरही नहीं है कि नामकरण के लिए बुलाया जाएगा। जब कार्रवाई होगी, तब खुद पता चल जाएगा।”
“सुबह 5 बजे कैमरा लेकर आना”
राणे ने आगे कहा, “जब हमने शिवाजी महाराज के किलों पर हुए अतिक्रमण को हटाया था, तब क्या पत्रकारों को पहले बताया था कि सुबह 5 बजे कैमरा लेकर आना? नहीं बताया था ना! पहले कार्रवाई की, फिर ब्रेकिंग न्यूज़ दी।”
उन्होंने साफ किया कि इस मामले में अधिक जानकारी नहीं दी जाएगी, लेकिन हिंदू समाज को आश्वस्त करते हुए कहा कि औरंगजेब की कब्र को लेकर जो तय हुआ है, वह होकर रहेगा। “मैं विश्वास दिलाता हूं कि इसका कार्यक्रम होगा, जरूर होगा।”
महाराष्ट्र में यह मुद्दा अब राजनीतिक और सामाजिक रूप से चर्चा का विषय बन गया है। सरकार की अगली कार्रवाई क्या होगी, इस पर सभी की नजरें टिकी हैं।