Pakistan Train Hijack: जाफर एक्सप्रेस हाईजैक पर अब भी सस्पेंस! पाक सेना ने 346 बंधकों को छुड़ाने का दावा, BLA बोला- 100 सैनिक मारे, 154 अभी भी बंधक

इस्लामाबाद (शिखर दर्शन) // पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हाईजैक की गई जाफर एक्सप्रेस को लेकर 48 घंटे बाद भी स्थिति पूरी तरह साफ नहीं हो पाई है। पाकिस्तानी सेना ने बुधवार रात 9:30 बजे ऑपरेशन खत्म होने और 346 बंधकों को छुड़ाने का दावा किया, साथ ही 33 बलूच लड़ाकों को मार गिराने की बात कही। वहीं, बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि उनके लड़ाकों ने 100 पाकिस्तानी सैनिकों को मार दिया है और 154 से अधिक लोग अभी भी उनके कब्जे में हैं।
क्या है पूरा मामला?
मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने बलूचिस्तान के बोलान जिले में जाफर एक्सप्रेस पर हमला कर 450 यात्रियों को बंधक बना लिया। BLA ने जेल में बंद बलूच कार्यकर्ताओं, राजनैतिक कैदियों और अलगाववादियों की बिना शर्त रिहाई की मांग करते हुए सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया। इसके कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तानी सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और लड़ाकों पर ड्रोन व हेलिकॉप्टर से हमला किया।
पाक सेना और BLA के अलग-अलग दावे
- पाकिस्तानी सेना: सभी बंधकों को छुड़ा लिया गया, 33 बलूच लड़ाके मारे गए।
- BLA: 100 पाक सैनिक मारे गए, 154 लोग अभी भी बंधक।
- BLA ने यह भी दावा किया कि 426 यात्रियों में से 214 सैन्यकर्मी थे, जिनमें से 40 सैनिक और 60 बंधक मारे जा चुके हैं।
ऑपरेशन में कितने लोग मारे गए?
पाकिस्तानी इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के मुताबिक, 21 यात्री इस घटना में मारे गए। हालांकि, BLA के अनुसार, अभी भी 150 से अधिक पाकिस्तानी नागरिक उनके कब्जे में हैं।

पाकिस्तान सरकार और सेना का रुख
- PM शहबाज शरीफ ने कहा कि हमारे सैनिकों ने कई विद्रोहियों को “नरक भेज दिया” है।
- गृह मंत्री मोहसिन नकवी बोले कि आतंकियों से कोई समझौता नहीं होगा।
- सेना ने बताया कि विद्रोही विस्फोटकों से लैस आत्मघाती जैकेट पहने थे, जिससे ऑपरेशन में दिक्कत आई।
BLA की चेतावनी
BLA ने साफ कहा कि यदि 20 घंटे के भीतर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे बाकी बंधकों को भी मार देंगे। पाक सेना की ओर से अब तक 16 बार रेस्क्यू प्रयास किए गए, जिनमें 63 सैनिक घायल हुए हैं।
अब क्या होगा?
इस पूरे घटनाक्रम के बाद बलूचिस्तान में तनाव चरम पर है। पाकिस्तान सेना का दावा और BLA के दावों के बीच सच क्या है, यह अब भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। हाईजैक ऑपरेशन भले खत्म होने का दावा किया गया हो, लेकिन BLA की चेतावनी ने पाकिस्तान सरकार की चिंता बढ़ा दी है।