‘CM बनने के बाद पराठे नहीं खाए, कोई खिला दो यार’ – मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के अंदाज ने कार्यकर्ताओं को किया प्रभावित

‘पराठे तो खिलाओ यार…’ – CM रेखा गुप्ता की मजेदार टिप्पणी पर झूमे कार्यकर्ता
दिल्ली (शिखर दर्शन) // दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मंगलवार शाम होली के एक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से मिलीं। माहौल उत्सव का था, लेकिन मुख्यमंत्री की हंसी-ठिठोली ने इसे और खास बना दिया। जब कार्यकर्ता उनके साथ तस्वीरें लेने में व्यस्त थे, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “हर बार एक जैसी फोटो ही आती हैं। बस फोटो की चिंता रहती है, कभी खाने-पीने का भी पूछ लिया करो। पराठे तो खिलाओ, चाय-नाश्ता किया है या नहीं, यह भी कोई नहीं पूछता!” मुख्यमंत्री की इस टिप्पणी पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार ठहाके लगाए और तालियां बजाईं।
CM बनने के बाद पराठों से दूरी
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने अतीत को भी याद किया। उन्होंने बताया कि जब वे निगम पार्षद थीं, तो लोग अक्सर उन्हें भोजन के लिए आमंत्रित करते थे। लेकिन तब वह अधिकतर ऐसे प्रस्ताव अस्वीकार कर देती थीं, क्योंकि उन्हें खाने-पीने का खास शौक नहीं था।
उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “अब जब मैं मुख्यमंत्री बन गई हूं, तो कोई मुझसे खाने के बारे में पूछता ही नहीं। चुनाव प्रचार और व्यस्तता के चलते पिछले छह महीने से मैंने पराठे नहीं खाए। कोई तो मुझे पराठे खिला दो!” उनकी इस बात पर कार्यकर्ताओं ने हंसी-ठिठोली करते हुए समर्थन जताया।
दिल्ली के विकास पर दिया जोर
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें दिल्ली के विकास और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए जिम्मेदारी सौंपी है। इसी वजह से वे विभिन्न आयोजनों में अधिक समय नहीं दे पातीं, लेकिन होली के इस खास अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर त्योहार का आनंद लिया।
CM रेखा गुप्ता की यह अनौपचारिक और मजाकिया बातचीत कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा का विषय बन गई। उनके इस अंदाज ने जहां माहौल को हल्का-फुल्का बनाया, वहीं उनकी लोकप्रियता में भी नया रंग भर दिया।