Pakistan Train Hijack : बड़ा धमाका होते ही छाया धुआं, अर्धनग्न हालत में जवानों को ले जाते दिखे बलूच लड़ाके

BLA के हमले से जाफर एक्सप्रेस पर कहर, धमाके के बाद धुएं से घिरा आसमान, बंधकों की रिहाई पर सैन्य कार्रवाई जारी
इस्लामाबाद // पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हमले को 24 घंटे से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन स्थिति अब भी तनावपूर्ण बनी हुई है। पाकिस्तानी सेना ने ऑपरेशन में 16 बलूच विद्रोहियों को मारने और 104 बंधकों को छुड़ाने का दावा किया है, जबकि BLA ने 30 पाकिस्तानी जवानों को मारने का दावा किया है।
इस बीच जाफर एक्सप्रेस हाईजैक का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक तेज धमाके के साथ धुएं का गुबार आसमान में उठता दिख रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि हमले के दौरान बलूच लड़ाकों ने पाकिस्तानी सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों को अर्धनग्न कर अपने साथ ले जाते हुए देखा गया है।
पहाड़ों के बीच विस्फोट से ट्रेन को किया डिरेल
यह हमला बलूचिस्तान के बोलान जिले में माशकाफ क्षेत्र में गुडालार और पीरू कुनरी के बीच किया गया, जो एक पहाड़ी इलाका है। यहां 17 सुरंगें हैं, जिससे ट्रेन को धीमी गति से गुजरना पड़ता है। इसी मौके का फायदा उठाकर BLA ने पहले टनल नंबर-8 में रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया, जिससे ट्रेन पटरी से उतर गई। इसके बाद विद्रोहियों ने घेराबंदी कर ट्रेन पर कब्जा कर लिया और सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी।
इस हमले में ट्रेन का ड्राइवर घायल हो गया, जबकि कई पाकिस्तानी जवानों की मौत की खबर है। ट्रेन में मौजूद सेना, पुलिस और ISI के एजेंटों ने जवाबी कार्रवाई की, लेकिन BLA ने पूरी तरह से ट्रेन पर नियंत्रण कर लिया।
BLA ने दी चेतावनी, पाकिस्तान सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम
BLA ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि उनके लड़ाके बंधकों को युद्धबंदी मानते हैं और उनकी रिहाई के बदले पाकिस्तान की जेलों में बंद बलूच कार्यकर्ताओं, राजनीतिक कैदियों और अलगाववादी नेताओं को बिना शर्त रिहा करने की मांग कर रहे हैं।
BLA ने पाकिस्तानी सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है, जिसमें चेतावनी दी गई है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी जातीं या सेना किसी भी प्रकार की कार्रवाई करती है, तो बंधकों को मार दिया जाएगा और पूरी ट्रेन को नष्ट कर दिया जाएगा।
पाकिस्तानी सेना का दावा: ऑपरेशन जारी, 104 बंधकों को छुड़ाया
न्यूज एजेंसी AFP के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने अब तक 104 बंधकों को छुड़ाने का दावा किया है, जिनमें 58 पुरुष, 31 महिलाएं और 15 बच्चे शामिल हैं। हालांकि, अभी भी कई यात्रियों को विद्रोहियों ने बंधक बना रखा है और सेना का ऑपरेशन जारी है।
पहले भी हो चुके हैं हमले, 2023 में जाफर एक्सप्रेस में हुआ था ब्लास्ट
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब जाफर एक्सप्रेस पर हमला हुआ हो। 16 फरवरी 2023 को चिचावतनी रेलवे स्टेशन के पास एक ब्लास्ट हुआ था, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी और इसकी जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने ली थी।
इसके अलावा, 14 नवंबर 2024 को क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुए धमाके में 26 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इस हमले की जिम्मेदारी भी बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली थी।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री बोले- सेना कर रही बहादुरी से काम
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारे जवान कठिन परिस्थितियों में बहादुरी से बंधकों को छुड़ाने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि सैन्य ऑपरेशन जारी रहेगा और सरकार इस हमले का करारा जवाब देगी।
फिलहाल, इस हाईजैक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई और BLA के विद्रोहियों की चेतावनी के बीच यह देखना अहम होगा कि आने वाले 48 घंटे में यह संकट किस दिशा में जाता है।