मध्यप्रदेश बजट 2025: 4 लाख करोड़ से अधिक का बजट पेश करेगी मोहन सरकार, किसानों, युवाओं और महिलाओं पर खास फोकस

भोपाल (शिखर दर्शन) // मध्यप्रदेश विधानसभा में आज मोहन सरकार अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करेगी, जिसकी अनुमानित राशि 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा इस बजट में किसान, युवा, गरीब और महिलाओं को प्राथमिकता देंगे। संभावित घोषणाओं में दूध उत्पादकों को प्रति लीटर 5 रुपये प्रोत्साहन, किसानों को 5 एचपी सोलर पंप पर 60% सरकारी गारंटी कर्ज, 80,000 से अधिक नौकरियों का वादा, कर्मचारियों के लिए 14% डीए का प्रावधान और सिंहस्थ व औद्योगिक विकास के लिए विशेष प्रविधान शामिल हैं।
बजट पेश होने से पहले सुबह 9.30 बजे कैबिनेट बैठक होगी, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आम बजट व अन्य अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी। इसके अलावा, मुख्यमंत्री सुबह 8.35 बजे पूर्व विधायक स्व. सुरेंद्रनाथ सिंह को श्रद्धांजलि देने उनके निवास जाएंगे, 9.10 बजे विधानसभा पहुंचेंगे और 11 बजे सदन की कार्यवाही में शामिल होंगे। दोपहर 3 बजे सीएम हाउस में जल गंगा संवर्धन अभियान की तैयारी को लेकर बैठक करेंगे और शाम 6 बजे वाणिज्यिक कर विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे।