चेकिंग के दौरान इनोवा कार से साढ़े 4 करोड़ नकद बरामद , पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

रायपुर (शिखर दर्शन) // राजधानी रायपुर में पुलिस को चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली है। आमानाका थाना क्षेत्र में चेकिंग पॉइंट पर रोकी गई एक इनोवा कार से करीब साढ़े 4 करोड़ रुपए नकद बरामद किए गए हैं। इस दौरान पुलिस ने कार में सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ जारी है। बरामद रकम को हवाला से जुड़ा बताया जा रहा है।
गुप्त सूचना पर पुलिस की कार्रवाई

मिली जानकारी के अनुसार, व्हाइट इनोवा (23 BH 8886 J) रायपुर से नगद रकम लेकर महाराष्ट्र, मुंबई के लिए रवाना हुई थी। वाहन के अंदर अलग से डेक बनाकर रकम को छिपाया गया था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि संदिग्ध रूप से भारी मात्रा में नकदी ले जाई जा रही है। इसके बाद आमानाका थाना क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाकर वाहन को रोका गया।
आरोपियों से पूछताछ जारी
कार में ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति सवार थे। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने पैसे के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की और बताया कि उन्हें इस रकम की कोई जानकारी नहीं है। पूछताछ में यह भी सामने आया कि नागपुर के पास पहुंचने के बाद गाड़ी बदलने के निर्देश दिए गए थे।
CSP अमन झा का बयान
इस मामले में आजाद चौक सब-डिवीजन के सीएसपी, IPS अमन झा ने बताया कि बड़ी मात्रा में नगद रकम जब्त की गई है। कार चालक और उसके सहयोगी ने अब तक रकम के स्रोत की कोई जानकारी नहीं दी है। पुलिस ने जब्ती की कार्रवाई पूरी कर ली है और आगे की जांच जारी है। यह रकम हवाला से जुड़ी हो सकती है, इसलिए पुलिस इसकी गहन जांच कर रही है।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इतनी बड़ी रकम कहां से आई और इसे कहां पहुंचाया जाना था। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के मोबाइल डेटा और कॉल रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं ताकि इस मामले से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचा जा सके।