रायपुर संभाग
पुराने नगर निगम कैंपस में भीषण आग, दमकल विभाग ने समय रहते पाया काबू

रायपुर (शिखर दर्शन) // राजधानी रायपुर के जयस्तंभ चौक के पास स्थित पुराने नगर निगम कैंपस में मंगलवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। आग कबाड़ और कचरे में लगी, जिससे इलाके में धुएं का घना गुबार फैल गया और अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेजी से आग बुझाने की कार्रवाई शुरू की। दमकल कर्मियों की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया, जिससे कोई बड़ा नुकसान होने से बच गया।
हालांकि, आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना के बाद आसपास के लोगों ने नगर निगम प्रशासन से क्षेत्र में कबाड़ और कचरे के उचित निपटान की व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।