बिलासपुर संभाग
धान खरीदी केन्द्रों में धान के उठाव में आई तेजी , किसानों के चेहरे खिले !
रायपुर/ बिलासपुर/ मुंगेली/ (शिखरदर्शन)//छत्तीसगढ़ राज्य के प्रत्येक जिले में सरकार ने धान खरीदी की विशेष व्यवस्था किया है फसल काट कर खेतों से धान खरीदी केन्द्रों पर पहुंच रही है । इधर किसानों को अपनी मेहनत का उचित फल मिलने से उनके चेहरे में एक अलग ही खुशी देखी जा सकती है । राज्य में अभी धान खरीदी जोरों पर है केंद्रों में धान का उठाव काफी तादाद में दिख रहा है ।