छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र : 11वें दिन की कार्यवाही जारी , आज भी रह सकता है जोरदार हंगामा

रायपुर (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 11वें दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। आज सदन में प्रश्नोत्तर काल के बाद आदिम जाति विकास मंत्री राम विचार नेताम और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा के विभागों से जुड़े मामलों पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया जाएगा।
सदन में गिरौधपुरी धाम के विकास के लिए स्वीकृत राशि में अनियमितता का मामला जोरशोर से उठेगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनी सड़कों की जर्जर स्थिति भी बहस का मुद्दा बनेगी।
आज के सत्र में वित्तीय वर्ष 2025-26 की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी, जिसमें उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के विभागों से संबंधित मामलों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। बजट सत्र में इन विषयों पर विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी बहस होने की संभावना है।