Share Market Update: सेंसेक्स में फिर गिरावट, जानिए किस बैंक को सबसे बड़ा नुकसान…

सेंसेक्स 252 अंक टूटा, इंडसइंड बैंक 10% लुढ़का, टेस्ला के शेयरों में भारी गिरावट
मुंबई (शिखर दर्शन) // अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार में भी दबाव देखने को मिला। मंगलवार, 11 मार्च को सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 252.56 अंक गिरकर 73,862.61 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 46.80 अंक टूटकर 22,413.50 पर आ गया। बाजार में आई गिरावट का असर सभी सेक्टर्स पर देखने को मिला, जिसमें आईटी, मीडिया, और मेटल सेक्टर सबसे ज्यादा प्रभावित हुए।
आईटी, मीडिया और मेटल सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट
निफ्टी आईटी, मीडिया और मेटल इंडेक्स में 1.50% तक की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा, पीएसयू बैंक, रियल्टी, ऑटो और ऑयल एंड गैस सेक्टर में भी 1% तक की गिरावट देखी गई। इंडसइंड बैंक के शेयरों को सबसे बड़ा झटका लगा, जो 10% तक लुढ़क गया।
बाजार में गिरावट की मुख्य वजहें
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पारस्परिक टैरिफ लगाने के बयान से बाजार में अनिश्चितता बढ़ गई है। ट्रंप ने कहा,
“हम पारस्परिक टैरिफ लगाएंगे। चाहे कोई भी देश हो—भारत हो या चीन, वे हमसे जो शुल्क लेंगे, हम भी वही शुल्क लेंगे। हम व्यापार में समानता चाहते हैं।”
अगर भारत कुछ चुनिंदा उत्पादों पर 100% टैरिफ लगाता है, तो अमेरिका भी उन्हीं उत्पादों पर उतना ही टैरिफ लगाएगा। इस बयान से वैश्विक व्यापार तनाव बढ़ने की आशंका है, जिससे निवेशकों की धारणा कमजोर हुई है।
एशियाई बाजारों में भी मंदी का माहौल
एशियाई बाजारों में भी बिकवाली का दौर जारी रहा।
- जापान का निक्केई 1.74% गिरा।
- हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 1.18% टूटा।
- चीन का शंघाई कंपोजिट 0.45% फिसला।
10 मार्च को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 485.41 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 263.51 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
अमेरिकी बाजार में भी गिरावट, टेस्ला के शेयर धड़ाम
सोमवार, 10 मार्च को अमेरिकी बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई।
- डाउ जोंस 2.08% गिरकर 41,911 पर बंद हुआ।
- एसएंडपी 500 में 2.70% की गिरावट आई।
- नैस्डैक कंपोजिट 4.00% गिरकर 17,468 पर आ गया।
टेस्ला के शेयरों में 15.43% की गिरावट आई, जिससे कंपनी का मार्केट कैप 4 लाख करोड़ रुपये घट गया। यह पिछले 5 वर्षों की सबसे बड़ी गिरावट है। इससे पहले सितंबर 2020 में टेस्ला के शेयरों में इतनी बड़ी गिरावट देखी गई थी।
एलोन मस्क की नेटवर्थ में भी भारी गिरावट दर्ज की गई। उनकी संपत्ति 1.92 लाख करोड़ रुपये घटकर 27.90 लाख करोड़ रुपये रह गई। टेस्ला का शेयर दिसंबर 2024 में 480 डॉलर के ऑलटाइम हाई पर था, जो अब 222 डॉलर पर आ गया है।
निवेशकों के लिए सतर्क रहने की सलाह
विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक बाजारों में जारी अस्थिरता और ट्रंप के बयान से व्यापारिक माहौल प्रभावित हो सकता है। निवेशकों को इस समय सतर्क रहने और जल्दबाजी में फैसले न लेने की सलाह दी जा रही है।
👉 नजर रखें बाजार के उतार-चढ़ाव पर और सूझबूझ के साथ निवेश करें।