“टाइगर रिजर्व अचानकमार” में हाथियों के आने की आहट , बंद हो सकती है पर्यटकों की सैर

बिलासपुर/ ( शिखर दर्शन)//अचानकमार टाइगर रिजर्व में हाथियों का दल के आने की आहट लगातार मिल रही है । किसानों के खेतों की फसल और उनके मकान को हाथियों के द्वारा क्षति पहुंचाया जा रहा है । खेतों के बाद गांव के पांच मकान को क्षतिग्रस्त करने की घटना सामने आई है । वहीं धन की फसलों भी नुकसान कर गए हैं । हाथियों की पहुंचने से आसपास के गांव में दहशत का माहौल है । अचानकमार मार्ग टाइगर रिजर्व के जिन इलाकों में पर्यटकों को घूमने फिरने और सैर करने की इजाजत है उन पर अभी फिलहाल रोक लगा दी जाने की संभावना है । पहले दिन हाथियों ने ग्राम कतमी में एक ग्रामीण के मकान को क्षतिग्रस्त कर घर के सामने रखे धान की फसल चट कर गए वहीं दूसरे दिन शुक्रवार को अचानकमार रेंज के खींदावल में एक के बाद एक पांच मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया एकाएक हाथियों की धमक और नुकसान पहुंचाने से ग्रामीण दहशत में है इसके अलावा घर के अंदर रखे धान भी घर घुस कर खा गए । हाथियों के आने की खबर से ग्रामीण अभी सोच रहे हैं कि कौन सी ऐसी जगह है जहां सुरक्षित रह सकते हैं । इधर वन कर्मियों को पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखने को कहा गया है । वर्तमान में हाथियों का दल छपरवा के आसपास है लगातार जगह बदलने के कारण वन विभाग चिंतित है इसके अलावा यह भी तैयारी है कि यदि हाथियों का मूवमेंट उस जगह पर हुआ जहां पर्यटकों को घुमाया फिराया जाता है तब सुरक्षा के माध्यम से पर्यटकों के जंगल भ्रमण पर रोक भी लगाया जा सकता है ।