ईडी की रेड पर भूपेश बघेल बोले – सदन में सवाल पूछा तो मेरे घर भेज दी टीम , कहा … मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं , यह सिर्फ राजनीतिक षड्यंत्र !

भिलाई (शिखर दर्शन) // प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने शुक्रवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई-तीन स्थित पदुमनगर निवास पर छापा मारा। तलाशी के बाद टीम रायपुर रवाना हो गई। इस कार्रवाई के बाद भूपेश बघेल अपने बंगले से बाहर आए और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने इसे राजनीति से प्रेरित बताते हुए भाजपा पर निशाना साधा।
बघेल ने कहा कि ईडी को उनके निवास से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। तलाशी के दौरान सिर्फ मंतूराम पवार और पुनीत गुप्ता की बातचीत की एक पेन ड्राइव तथा अभिषेक सिंह की कंपनी से जुड़ा एक बांड पेपर मिला, जिसे अधिकारियों ने नाम सुनते ही छोड़ दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने की कोशिशें हो रही हैं।
उन्होंने कहा, “सुबह-सुबह जब मैं घर पर चाय पीते हुए अखबार पढ़ रहा था, तभी ईडी की टीम आ गई। मैंने सर्च वारंट के बारे में पूछा तो अधिकारियों ने कहा कि वे लेकर आ रहे हैं।” बघेल ने आगे कहा कि इससे पहले जब कांग्रेस नेता कवासी लखमा ने विधानसभा में सवाल पूछा था, तो उनके घर ईडी पहुंची थी, और अब उनके एक सवाल के बाद भी यही हुआ।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और विधायकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे सुबह से उनके समर्थन में डटे रहे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से सतर्क और सजग रहने की अपील की।