मामा ने भांजे और स्टाफ को तलवार-डंडों से पीटा, दो आरोपी गिरफ्तार

रायपुर (शिखर दर्शन) // राजधानी रायपुर के उरला थाना क्षेत्र में न्यू पंजाब ढाबा पर बीती रात हथियारबंद हमलावरों ने हमला कर दिया। ढाबा संचालक गुरुजीत सिंह का मामा जगीर सिंह उर्फ शब्बा अपने चार साथियों के साथ फरसा, तलवार, गंडासे और डंडे लेकर ढाबे में घुस गया और जमकर मारपीट की। इस दौरान ढाबे के मैनेजर, स्टाफ और खुद गुरुजीत सिंह पर हमला किया गया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन की तलाश जारी है।
लोन का विवाद बना हमले की वजह
जानकारी के अनुसार, आरोपी जगीर सिंह ने अपने भांजे गुरुजीत सिंह को लोन पर ट्रक दिलवाया था, लेकिन समय पर किस्त न चुकाने की वजह से उसे करीब 8 लाख रुपये का नुकसान हुआ। इसी गुस्से में जगीर ने अपने साथियों के साथ शनिवार देर रात ढाबे पर हमला कर दिया।
मैनेजर को पीटा, फिर भांजे पर किया वार
हमलावरों ने सबसे पहले ढाबे के मैनेजर पर हमला किया। शोर सुनकर ढाबा संचालक और अन्य कर्मचारी बाहर आए तो उन पर भी तलवार और डंडों से हमला कर दिया गया। किसी तरह पीड़ितों ने जान बचाकर भागने में सफलता पाई।
पुलिस कार्रवाई जारी
घटना की सूचना पर उरला थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी जगीर सिंह और उसके दो साथी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है।