उद्धव ठाकरे का बीजेपी पर हमला: ‘जय श्रीराम’ के जवाब में दिया ‘जय शिवाजी, जय भवानी’ का नारा

मुंबई (शिखर दर्शन) // महाराष्ट्र में आगामी नगर निगम चुनावों को लेकर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने बीजेपी के ‘जय श्रीराम’ के नारे के जवाब में ‘जय शिवाजी’ और ‘जय भवानी’ का नारा देने की अपील की है। ठाकरे ने बीजेपी पर समाज में जहर घोलने का आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर कोई ‘जय श्रीराम’ कहे तो उसे ‘जय शिवाजी’ और ‘जय भवानी’ कहे बिना जाने न दें।

उद्धव ठाकरे ने बीजेपी की नीतियों पर सवाल उठाते हुए महाराष्ट्र सरकार से किसानों की कर्जमाफी की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी केवल हिंदुत्व का इस्तेमाल कर रही है, जबकि आम जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।

फडणवीस पर पलटवार
उद्धव ठाकरे ने विधानसभा में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। फडणवीस ने कहा था कि वे उद्धव ठाकरे की तरह परियोजनाओं को नहीं रोकते। इस पर ठाकरे ने जवाब दिया कि अगर फडणवीस वाकई आगे बढ़ना चाहते हैं तो उन्हें किसानों की कर्जमाफी की घोषणा करनी चाहिए।
मेट्रो कारशेड पर फिर उठे सवाल
उद्धव ठाकरे ने मेट्रो 3 कारशेड परियोजना को लेकर भी बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि अगर वे अधिक समय तक मुख्यमंत्री रहते तो मेट्रो कारशेड को कंजूरमार्ग में शिफ्ट कर देते। उन्होंने आरोप लगाया कि अब यह जमीन अदानी समूह को आवंटित की जा रही है। मुंबई मेट्रो 3 कारशेड को लेकर शिवसेना (यूबीटी) और बीजेपी के बीच लगातार टकराव बना हुआ है।
बजट पर उठाए सवाल
ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार से शिव भोजन और लड़की बहन जैसी योजनाओं के लिए बजट में संशोधित धनराशि आवंटित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से आम जनता को सीधा लाभ मिलता है, लेकिन सरकार इन पर ध्यान नहीं दे रही। महाराष्ट्र सरकार का वार्षिक बजट 10 मार्च को विधानसभा में पेश किया जाएगा, जिसे लेकर विपक्ष ने पहले ही सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।
उद्धव ठाकरे की आक्रामक रणनीति और नए नारों से साफ है कि वे नगर निगम चुनावों में बीजेपी को कड़ी चुनौती देने की तैयारी कर चुके हैं।