सीधी सड़क हादसा: 8 लोगों की मौत पर CM डॉ. मोहन यादव ने जताया शोक, परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा

सीधी (शिखर दर्शन) // मध्यप्रदेश के सीधी जिले में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा नेशनल हाईवे-39 पर कोतवाली थाना क्षेत्र के उपनी गांव में हुआ, जहां एक तूफान बोलेरो वाहन की आमने-सामने से डंपर से भिड़ंत हो गई। बोलेरो में सवार लोग एक बच्चे के मुंडन संस्कार के लिए मैहर जा रहे थे। हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही जिला और पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थानीय नागरिकों की मदद से राहत कार्य शुरू किया। गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रीवा रेफर किया गया है। हादसे में मारे गए सभी लोग साहू परिवार से हैं, जो देवरी, पंडरिया और बहरी के निवासी बताए जा रहे हैं। मृतकों में 5 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं। तूफान वाहन में कुल 22 लोग सवार थे, जो मटिहानी से निकले थे।

सीएम ने जताया शोक, मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं। उन्होंने घोषणा की कि मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से मृतकों के परिजनों को ₹2-2 लाख, गंभीर घायलों को ₹1-1 लाख और सामान्य घायलों को ₹50-50 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। सीएम ने भगवान महाकाल से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो।
इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय प्रशासन ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।