रायपुर संभाग

CG Morning News: बजट सत्र में आज अहम मुद्दों पर चर्चा, सीएम साय एनर्जी इन्वेस्टर्स समिट में होंगे शामिल

विधानसभा में बजट सत्र का 10वां दिन, विभिन्न विभागों पर होगी चर्चा

रायपुर (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 10वें दिन आज सदन में विभिन्न विभागों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। आदिमजाति विकास मंत्री रामविचार नेताम और वित्त मंत्री ओपी चौधरी अपने-अपने विभागों से जुड़े प्रश्नों का जवाब देंगे। कांग्रेस और बीजेपी के विधायक मुख्यमंत्री, नगरीय प्रशासन विभाग और खाद्य मंत्री का ध्यान प्रमुख समस्याओं की ओर आकर्षित करेंगे।

सत्र के दौरान पांच याचिकाओं की प्रस्तुति होगी और वित्तीय वर्ष 2025-26 के अनुदान मांगों पर भी चर्चा की जाएगी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण मंत्री के विभाग से जुड़े विषयों के साथ-साथ वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन और महिला एवं बाल विकास मंत्री के विभागों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।

एनर्जी इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होंगे मुख्यमंत्री साय

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ एनर्जी इन्वेस्टर्स समिट 2025 में भाग लेंगे। यह समिट सुबह 11:30 बजे से आयोजित होगी, जिसका आयोजन छत्तीसगढ़ ऊर्जा विभाग कर रहा है। इस महत्वपूर्ण आयोजन के दौरान ऊर्जा क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों के साथ कई एमओयू (MoU) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

इस अवसर पर उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, मुख्य सचिव अमिताभ जैन समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी और ऊर्जा क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। समिट में निवेशकों को प्रदेश में ऊर्जा क्षेत्र में संभावनाओं और सरकार की नीतियों की जानकारी दी जाएगी।

आयुर्वेदिक कॉलेज में स्वर्णप्राशन और बाल रक्षा किट का वितरण

राजधानी रायपुर के शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेज अस्पताल में आज शून्य से 16 वर्ष तक के बच्चों को स्वर्णप्राशन एवं बाल रक्षा किट का वितरण किया जाएगा। यह वितरण हर महीने पुष्य नक्षत्र के दिन किया जाता है।

इस विशेष आयोजन में आयुष विभाग की संचालक इफ्फत आरा, संयुक्त संचालक डॉ. सुनील दास, आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. जी. आर. चतुर्वेदी और आयुर्वेद अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जोशी उपस्थित रहेंगे। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, पहले 800 बच्चों को अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान, नई दिल्ली से प्राप्त स्वर्णप्राशन एवं बाल रक्षा किट वितरित की जाएगी। यह कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से 11:30 बजे तक चलेगा।

राजधानी में आज के प्रमुख आयोजन

✅ नृत्य-नाटिका “कलांजलि” का मंचन:
संस्कृति विभाग परिसर के मुक्ताकाश मंच पर आज शाम 6:30 बजे से अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर आधारित आकर्षक नृत्य-नाटिका ‘कलांजलि’ का मंचन किया जाएगा।

✅ गुलाल वितरण कार्यक्रम:
सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा निःशुल्क गुलाल वितरण दोपहर 12:00 बजे से डॉ. एन.डी. गजवानी क्लिनिक, राजेंद्रनगर में किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button