रायपुर संभाग
रेलवे स्टेशन के पार्किंग में धू-धू कर जली कार… देखें Video

रायपुर (शिखर दर्शन) // राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन की पार्किंग में खड़ी एक स्कॉर्पियो कार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया।
आग इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। विस्फोट के कारण आसपास अफरा-तफरी मच गई, और पार्किंग में खड़ी अन्य गाड़ियों को तुरंत हटाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) मौके पर पहुंचे। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि यह आग किसी तकनीकी खराबी के कारण लगी या किसी ने जानबूझकर लगाई है। घटना गंज थाना क्षेत्र की है।



