परिवार संग खंडवा पहुंचे सीएम डॉ. मोहन: नर्मदा तट पर की पूजा-अर्चना, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के किए दर्शन, कहा – महाकाल की तर्ज पर बनेगा ‘ओंकार लोक’

खंडवा (शिखर दर्शन) // मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को अपने परिवार संग तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर पहुंचे, जहां उन्होंने नर्मदा परिक्रमा समापन के अवसर पर मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन भी किए और प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि नर्मदा क्षेत्र में घाटों का व्यापक विकास किया जाएगा और महाकाल लोक की तर्ज पर ‘ओंकार लोक’ का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार नर्मदा परिक्रमा मार्ग के दोनों किनारों पर घाटों का निर्माण कर स्वच्छता और धार्मिक संरचनाओं को प्राथमिकता देगी।
गुरु विवेक महाराज के सान्निध्य में आयोजित नर्मदा परिक्रमा समापन कार्यक्रम में शामिल होकर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मध्य प्रदेश का सौभाग्य है कि मां नर्मदा अमरकंटक से बहकर लगभग 1400 किलोमीटर का सफर तय करती हैं। उन्होंने मां नर्मदा के संरक्षण और परिक्रमा मार्ग के विकास को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन के दौरान सीएम ने प्रदेशवासियों के आरोग्य और समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि देवाधिदेव महादेव की कृपा से मध्य प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहेगा।