बाबा महाकाल से मांगा जीत का आशीर्वाद: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले उज्जैन पहुंचे वेंकटेश अय्यर, बोले- भारत ट्रॉफी लेकर लौटेगा

विशेष संवाददाता छमू गुरु की रिपोर्ट:
उज्जैन (शिखर दर्शन) // भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले से पहले उज्जैन पहुंचे और महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन कर टीम इंडिया की जीत की प्रार्थना की। उन्होंने नंदी हाल में बैठकर ध्यान लगाया और बाबा महाकाल से फाइनल में भारत की जीत का आशीर्वाद मांगा।

शनिवार देर रात वेंकटेश अय्यर अपनी पत्नी के साथ उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की। दर्शन के बाद उन्होंने कहा, “बाबा महाकाल के आशीर्वाद से भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जरूर जीत दर्ज करेगी और ट्रॉफी लेकर वतन लौटेगी।” उन्होंने विश्वास जताया कि महाकाल की कृपा से टीम इंडिया खिताब अपने नाम करेगी।
फाइनल मुकाबले पर देशभर की नजर
रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें इस महामुकाबले पर टिकी हैं, और देशभर में फैंस पूजा-पाठ और आरती कर भारतीय टीम की जीत की कामना कर रहे हैं। बाबा महाकाल के दर पर वेंकटेश अय्यर का पहुंचना भी इसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है।

अब सभी की निगाहें इस बड़े मुकाबले पर हैं, जहां भारत के विश्व चैंपियन बनने की उम्मीद है।