10वीं मंजिल से गिरकर युवती की मौत, सुरक्षा इंतजामों की पोल खुली

रहवासियों में आक्रोश , ऐश्वर्या एम्पायर ग्रुप पर लापरवाही का आरोप, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस
रायपुर (शिखर दर्शन) // राजधानी रायपुर में एक दर्दनाक हादसे से सनसनी फैल गई। ऐश्वर्या एम्पायर बी-2 में एक युवती 10वीं मंजिल से गिर गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई। एक घंटे बाद भी मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह हत्या थी, आत्महत्या थी या महज एक दुर्घटना।

स्थानीय लोगों में आक्रोश, बिल्डर पर लापरवाही का आरोप
घटना के बाद स्थानीय निवासियों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि करोड़ों रुपये में फ्लैट बेचे जा रहे हैं, लेकिन सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। बार-बार मांग के बावजूद प्रबंधन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते यह हादसा हुआ।
निवासियों ने ऐश्वर्या एम्पायर ग्रुप पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि अधूरे निर्माण के बावजूद फ्लैट बेचे जा रहे हैं और सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। मृतका यहां रहती थी या नहीं, इस बारे में भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही घटना के कारणों का खुलासा होने की संभावना है।