मनाया जाएगा छठ पूजा का त्योहार…… आयोजन समिति ने किए विशेष प्रबंध
बिलासपुर// (शिखरदर्शन) सूर्य की उपासना का महापर्व “छठ पूजा” प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मारी माई मंदिर प्रांगण न्यू लोको कॉलोनी (रेलवे क्षेत्र) में स्थित तालाब में “छठ पूजा आयोजन समिति” द्वारा आयोजित किया जा रहा है । समिति के अध्यक्ष श्री रवि पासवान ने बताया की उपासकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए समिति द्वारा पूजा हेतु बनाए जा रहे “छठघाट” में पूजा संबंधी लगभग सभी संसाधनों का इंतजाम किया जा रहा है । उन्होंने बताया की 18 नवंबर को दीपदान एवम महाआरती , 19 नवंबर को संध्या अर्ग के साथ पूजा एवम महाआरती तथा 20 नवंबर को उगते सूर्य को अर्ग देने की प्रक्रिया के साथ महाआरती कर “छठपूजा” का समापन किया जाएगा । इस महान पर्व में समलित होने के लिए “छठपूजा आयोजन समिति” ने शहर के सभी गणमान्य नागरिकों एवम समाज सेवको को समस्त कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है ।