बिलासपुर संभाग
छठ पर्व की तैयारियां जोरो पर , आयोजन समिति ने रेलवे क्षेत्र मारी माई मंदिर प्रांगण के स्थित तालाब में छठ पूजा मानने तलाब में फैली जलकुंभी की करवाई साफ सफाई !
बिलासपुर// ( शिखरदर्शन) सूर्य की आराधना का महापर्व नजदीक है , मरिमाई मंदिर प्रांगण रेलवे क्षेत्र में स्थित तालाब में सूर्य को अर्घ्य देने तालाब में आयोजन समिति ने उसमे फैली जलकुंभी और खरपतवार को “आधुनिक तकनीक से लैस” मशीन द्वारा साफ सफाई करवाया है , हर वर्ष की भांति छठ पूजा समिति ने व्रतीयों की सुविधा को ध्यान में रख कर पूरे तालाब में फैली जल कुंभी और खरपतवार को साफ करवाया जिससे की छठ पर्व के उपासक निर्विघ्न रूप से सूर्य देव की आराधना कर सके और सह्रदय अर्घ्य दे सकें।