महाशिवरात्रि पर शिवमय हुआ देश: 12 ज्योतिर्लिंगों में उमड़ी भक्तों की भीड़, काशी-उज्जैन में विशेष आयोजन

नई दिल्ली (शिखर दर्शन) // महाशिवरात्रि का पर्व आज, 26 फरवरी, देशभर में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। 12 ज्योतिर्लिंग सहित प्रमुख शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर और उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में विशेष आयोजन किए जा रहे हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर भक्तों के लिए 69 घंटे तो महाकालेश्वर मंदिर 44 घंटे तक खुला रहेगा, जिससे श्रद्धालु बिना किसी रोक-टोक के महादेव के दर्शन कर सकेंगे।
काशी और उज्जैन में विशेष आराधना
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर मंगला आरती के बाद तड़के 3:30 बजे से भक्तों के लिए खोल दिया गया। महाशिवरात्रि पर चारों पहर की आरती के दौरान भक्तों को झांकी दर्शन का सौभाग्य मिलेगा। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के पट मंगलवार रात 2:30 बजे खुल गए, जहां सुबह 4 बजे भव्य मंगला आरती की गई। अगले 44 घंटे तक भक्त बिना अनुमति के भगवान महाकाल के दर्शन कर सकेंगे।
सोमनाथ, बैद्यनाथ सहित अन्य ज्योतिर्लिंगों में भक्तों का सैलाब

गुजरात में प्रथम ज्योतिर्लिंग श्री सोमनाथ महादेव मंदिर को भी महाशिवरात्रि पर विशेष रूप से 42 घंटे तक दर्शनार्थियों के लिए खोला गया है। झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है, जहां दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। देश के अन्य ज्योतिर्लिंगों और प्रसिद्ध शिव मंदिरों में भी भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाशिवरात्रि के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “भगवान भोलेनाथ को समर्पित यह पावन पर्व सभी के लिए सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए। विकसित भारत के संकल्प को सुदृढ़ करे। हर-हर महादेव!”

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी ट्वीट कर बधाई दी, “महादेव की कृपा सभी पर बनी रहे और हमारा देश निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहे।”

देशभर में शिवमय माहौल
महाशिवरात्रि के अवसर पर देशभर में शिव मंदिरों में अभिषेक, रुद्राभिषेक और विशेष पूजा-अर्चना हो रही है। भक्त भगवान शिव को बेलपत्र, धतूरा, भांग और दूध अर्पित कर रहे हैं। इस पावन अवसर पर श्रद्धालु व्रत-उपवास रखकर शिव की उपासना में लीन हैं। महाशिवरात्रि के इस महापर्व पर देशभर में शिवभक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है।