राजनीति
लोकतंत्र की वेदी में आहुति दिलाने पुरोहित हुए रवाना , कल मनाया जाएगा लोकतंत्र का महापर्व… लिखेंगे नई इबारत
बिलासपुर// ( शिखरदर्शन) जिले की जिन विधान सभा सीटों में चुनाव होने को है उनमें चुनाव कार्य करने के लिए निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का चुनाव संपन्न कराने जिन शासकीय सेवकों की ड्यूटी निर्वाचन कार्य में लगाई गई है उन्हे आज सुबह से ही कोनी स्थित शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय में बुला लिया गया था । और जिस जिस कर्मचारीगण की ड्यूटी निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने में लगाई गई है उन्हे उनके दल के साथ आवश्यक चुनाव सामग्री दे कर लोकतांत्रिक परंपराओं का निर्वहन करने एवम अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी पूरी करने के लिए उनके निर्धारित बूथ के लिए पुलिस बल सहित रवाना किया गया जहां ये चुनावी दल अपने अपने बूथ में पहुंच कर मतदान करवाने की तैयारी करेंगे और कल 17 नवम्बर 2023 को लोकतंत्र की नई इबारत लिखेंगे !