बड़ी खबर: दिल्ली के बाद बिहार में भूकंप , सिवान में रहा केंद्र , बंगाल-सिक्किम तक कांपी धरती, हरियाणा-ओडिशा भी डोला , पुरी में भी आया तेज झटका

नई दिल्ली (शिखर दर्शन) // इस वक्त की बड़ी खबर बिहार से आ रही है। दिल्ली-एनसीआर के बाद अब बिहार में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली में भूकंप आने के लगभग ढाई घंटे बाद बिहार के सिवान में भूकंप ने सभी को हिलाकर रख दिया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई और सिवान को इसका केंद्र माना गया। इस भूकंप के झटकों ने बिहार के साथ-साथ बंगाल, सिक्किम और अन्य राज्यों की धरती को भी हिला दिया।
दिल्ली और हरियाणा में भी भूकंप के झटके
सोमवार सुबह 5:36 बजे दिल्ली और उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, दिल्ली में 4.0 की तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र पृथ्वी की सतह से महज 5 किमी नीचे था। भूकंप के झटके लोगों को गहरी नींद से जगा गए और दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, और पूरे एनसीआर में हलचल मच गई।
इसके साथ ही हरियाणा और ओडिशा में भी भूकंप के झटके महसूस हुए। हरियाणा में भूकंप की तीव्रता 4.0 रही, जबकि ओडिशा के पुरी में 4.7 की तीव्रता का भूकंप आया। पुरी में आए भूकंप के झटके दिल्ली से भी ज्यादा तेज थे और लोगों में अफरातफरी मच गई।

कहाँ-कहाँ आया भूकंप?
- दिल्ली-एनसीआर: 4.0 की तीव्रता
- सिक्किम: 2.3 की तीव्रता
- ओडिशा (पुरी): 4.7 की तीव्रता
- बिहार (सिवान): 4.0 की तीव्रता
- हरियाणा: 4.0 की तीव्रता
- बांग्लादेश: 3.5 की तीव्रता
पिछले भूकंप की यादें ताजा
इससे पहले, 7 जनवरी को भी बिहार में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस समय पटना समेत कई जिलों में लोग घबराए हुए थे। हालांकि, इस बार की तीव्रता पहले से कम थी, लेकिन भूकंप ने लोगों को फिर से सतर्क कर दिया और वे घरों से बाहर निकल आए।
इस भूकंप ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि धरती कब और कहाँ कांपेगी, इसका कोई भरोसा नहीं।